Tuesday, November 2, 2010


कुछ ही समय में दोनों हवा में उड़ने लगे .... मंगलू तो धीरे धीरे झाडी की तरफ पहुँच गया .... तूफ़ान बहूत तेज था .... ..... फिर अचानक दोनों एक दुसरे से बिछड़ गए ..... मंगलू को सैतान ने पकड़ लिया...कुछ देर तक मंगलू चिल्लाता रहा ....उसके बाद वहां पे झाडी में एक परी आई और शैतान से मुकाबला करने के बाद मंगलू को अपने कब्जे में लिया  और उसे उठा कर अपनी दुनिया में ले गए ......तूफ़ान अब थम सा गया ..... लेकिन रामू  बहुत दूर जाकर एक गाँव के पास गिर पड़ा ..... उस गाँव का नाम सुल्झानपुर है .....जब गाँव वालों की नजर उस बच्चे पर पड़ी तो उन्होंने देखा के यह लड़का तो बेहोश पड़ा है... फिर उसे उठाया गया ....और उसके बारे में पूछा गया ... तो उसने अपना नाम पता और सब कुछ बयान कर दिया ....

No comments:

Post a Comment