Tuesday, February 15, 2011

पंकज ने छठी क्लास पास कर लिया था ...और फिर आगे की पढ़ाई के लिए शहर में जाना चाहता था ...उसके चाचा जो की पुलिस में थे इसलिए उसके पापा दीनानाथ जीने ये फैसला किया के आगे की पढाई के लिए उनके पास ही अपने बेटे को भेज देना चाहिए ....इसका फायदा ये होगा के अपनी पढाई के साथ साथ पंकज के अन्दर पुलिस के कार्य करने की प्रकिर्या भी समझ में आ जायेगी ...इस तरह से दो -दो  साल हर चाचा के पास रह कर उसने पढ़ाई जारी रखी ..जैसा के उसके एक चाचा पुलिस में एक चाचा डॉक्टर ..एक चाचा वकील और एक चाचा इंजिनियर थे ....सब के पास बारी बारी से रहने के बाद उसने अपनी पढाई भी पूरी कर ली और उन सभी प्रोफेस्स्नल्स के कार्य करने की प्रक्रिया भी समझ में आ गई ....अब तक उसकी उम्र येही कोई २० साल की हो गई थी .....अब तक पंकज ने अपनी बी.ए की परिक्च्छा भी पास कर ली थी बहुत ही अच्छे नंबरों से ....फिर अपने घर आ जाता है पंकज और अपने पापा से आगे की रन निति तय करता है .......

No comments:

Post a Comment