कुछ दूर तक तो वे आते हुए दिखाई दिए लेकिन फिर अपने आप ही न जाने कहाँ चले गए ...
दो बच्चे जिनका नाम रामू और मंगलू था वे अपने दोस्त के घर से जन्म दिन की पार्टी से वापिस अपने घर को आ रहे थे ....कुछ ही दुरी का फासला था दोनों में तभी
चिल्लाता हुआ रामू अपने दोस्त मंगलू के पास जा पहुंचा ,और बोला ...भाई मंगलू मुझे बहुत डर लग रहा है .... और बोल कर कांपने लगा ....धीरे धीरे उसकी आवाज़ बंद होने लगी ... किसी तरह से उसका दोस्त मंगलू यह जान पाया की आखिर बात क्या है ... तो पता चला की उसने किसी हवा ( साये ) को देख लिया है .....
No comments:
Post a Comment