Sunday, January 16, 2011


शाहीन  परी अपने सहेलियों के साथ अपने एक ख़ास सहेली के घर उसके शादी  के मौके पे पहुँचती है ...तो वहां पर अचानक अपने अब्बू जान को देखकर हैरान रह जाती है ...शाहीन परी अपने पापा से पूछती है ...पापा आप यहाँ  ? ...

शाहीन के पापा का नाम जैसा की तिल्मिस्तान मियां  है उन्होंने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा ...हाँ बेटे मैं भी एहां  इसलिए आ गया हूँ क्यों की इसी बहाने तुम्हारे लिए भी कोई अच्छा  सा लड़का ढूंढ़ लिया जाए ....
शाहीन परी .... पापा आप भी न !... और यह कह कर शाहीन परी शरमा कर वहां से वापस अपने सहेलियों के बिच चली जाती है और वहां उनके साथ नाचती गाती  है .... और फिर जब शादी  की सारी  रश्में पूरी हो जाती है तो वहां से अपने पापा के साथ अपने घर को चली जाती है .......

1 comment:

  1. यदि आप हिन्दू है तो हिन्दू कहलाने में संकोच कैसा. अपने ही देश में कब तक अन्याय सहेंगे. क्या आपको नहीं लगता की हमारी चुप्पी को लोग हमारी कायरता मानते हैं. एक भी मुसलमान बताईये जो खुद को धर्मनिरपेक्ष कहता हो. फिर हम ही क्यों..? सच लिखने और बोलने में संकोच कैसा. ?
    यदि आप भारत माँ के सच्चे सपूत है. धर्म का पालन करने वाले हिन्दू हैं तो
    आईये " हल्ला बोल" के समर्थक बनकर धर्म और देश की आवाज़ बुलंद कीजिये... ध्यान रखें धर्मनिरपेक्षता के नाम पर कायरता दिखाने वाले दूर ही रहे,
    अपने लेख को हिन्दुओ की आवाज़ बनायें.
    इस ब्लॉग के लेखक बनने के लिए. हमें इ-मेल करें.
    हमारा पता है.... hindukiawaz@gmail.com
    समय मिले तो इस पोस्ट को देखकर अपने विचार अवश्य दे

    देशभक्त हिन्दू ब्लोगरो का पहला साझा मंच - हल्ला बोल

    ReplyDelete